
Jamshedpur : जमशेदपुर पुलिस एक बार फिर से जुआड़ियों के खिलाफ सख्त दिखाई दे रही है. बिष्टुपुर पुलिस ने बाजार में छापेमारी कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाने ले गई जहां सभी से पूछताछ की का रही है. जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिष्टुपुर बाजार में जुआ का अवैध कारोबार चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने टीम का गठन कर सोमवार रात छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने नकद के अलावा अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस मंगलवार को सभी को जेल भेजेगी.