
BAHRAGORA : पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा में बीते दिनों घाटशिला थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस प्रवीन पुष्कर ने बहरागोड़ा थाना प्रभारी कुमार सौरव के साथ डुप्लीकेट लॉटरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाकर चौरंगी चौक से सुनंद गिरी एवं हीरा कर्मकार को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को मेडिकल जांच के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बता दे कि सोमवार को पुलिस ने बहरागोड़ा निवासी देबू कुंडू के आवास में छापामारी अभियान चलाकर डुप्लीकेट लॉटरी, नगद करीब 33000 रूपए तथा एक इनोवा गाड़ी जप्त किया था. इस दौरान बहरागोड़ा थाना में एकमत होकर लॉटरी बेईमानी से बहुमूल्य संपत्ति देने के लिए प्रेरित करने विश्वास का अपराधिक हनन करने अवैध लॉटरी खेलने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने देबू कुंडू, मोती राना, सुनंदा गिरी, हीरा कर्मकार समेत अन्य के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें : Jamshedpur: मोयना मंडल बनीं पोटका प्रखंंड के जानमडीह पंचायत की उपमुखिया