
Chatra: जिले के टंडवा केरेडारी सीमाने पर पुलिस ने ओवरलोड चलने वाले हाइवा वाहनों पर पुलिस व अंचलाधिकारी ने बड़ी करवाई की है. रात के अंधेरे में ओवरलोड लेकर जाने वाले सभी वाहन पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पकड़े गए वाहनों में पांच हाइवा और 2 ट्रक शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि केरेडारी-टंडवा सड़क पर ओवरलोड भारी वाहन का चलना निषेध है. जब्त हाइवा को केरेडारी प्रखंड मुख्यालय परिसर में रखा गया है, ग्रामीण बताते हैं कि टंडवा कोयलांचल क्षेत्र में अवैध पत्थर का धंधा फल-फूल रहा है.
माफियाओं के काले कारनामे से अवैध छर्री का गोरखधंधा कोयलांचल में हो रहे पुल पुलिया सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर संवेदकों द्वारा किया जा रहा है.


इसे भी पढ़ें: बाबूलाल ने सरकार से की 6 महीने का रोड टैक्स और परमिट फी माफ करने की मांग



