
Dhanbad: गुप्त सूचना के आधार पर निरसा एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर 33 मवेशी लदा एक जब्त किया है. इस दौरान एक दूसरा मवेशी लदा ट्रक मैथन टोल टैक्स का बैरियर तोड़ते हुए फरार हो गया.
छापेमारी के संदर्भ में एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मवेशी लदा ट्रक जब्त किया गया है. ट्रक में 33 मवेशी लदे हुए हैं. वहीं एक दूसरा ट्रक जिसमें मवेशी लदे हुए थे टोल टैक्स का बैरियर तोड़कर भागने में सफल रहा. इसी दौरान जब्त ट्रक का चालक भागने में कामयाब हो गया. चिकित्सक द्वारा मवेशियों की जांच कर उन्हें गौशाला भेज दिया गया है.
आपको बता दें कि लम्बे समय से निरसा क्षेत्र में गौ तस्करी का काम चल रहा है. स्थानीय प्रशासन,कुछ सफेदपोश लोग और कुछ सिंडिकेट की मदद से गौ तस्करी के इस गोरख कारोबार को अंजाम दिया जाता है.


ट्रक चालक का मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल्स के माध्यम से गौ तस्करी से जुड़े लोगों तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है. छापेमारी में एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा,मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे.



