
Dhanbad : अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ बाघमारा पुलिस ने छापामारी की. पुलिस को सूचना मिली थी कि बीसीसीएल के चार मां अंबे आउटसोर्सिंग में अवैध कोयले का कारोबार किया जा रहा है. लेकिन जैसे ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची अवैध कोयला कारोबारी फरार हो गये. छापामारी का नेतृत्व बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : बोकारो: एक साल पहले बनी सड़क को उखाड़ पथ निर्माण विभाग कर रहा चौड़ीकरण
डीएसपी ने किया स्थल का मुआयना
पुलिस ने अवैध उत्खनन स्थल का मुआयना किया. मौके पर डीएसपी ने राम कनाली थाना प्रभारी को फटकार लगायी. कहा कि किसी भी स्थिति में अवैध कोयले का कारोबार ना हो. सूचना मिलने पर छापामारी करते रहिए. डीएसपी मौके पर थाना प्रभारी को निर्देश दिया की अवैध कोयला उत्खनन स्थल को भरें.
इसे भी पढ़ें :रेंजर पद हुआ गजेटेड, भर्ती नियमावली व बहाली अधियाचना भी भेजी, लेकिन कुंडली मारकर बैठ गया JPSC