
Giridih: गिरिडीह के डुमरी प्रखंड के निमियाघाट थाना क्षेत्र के ठाकुरबेड़ा में पुलिस व सैट के जवानों ने एक अवैध आरा मिल में छापामारी की. पुलिस ने वहां मौजूद लकड़ियों व आरा मिल के संचालन में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों को जब्त किया और वन विभाग को सौंप दिया. जब्त लकडि़यों का मूल्य लाखों रुपये बताया गया है. इधर, पुलिस के आने की भनक लगते ही आरा मिल संचालक व अन्य मजदूर भाग गए.
इसे भी पढ़ें: लालू प्रसाद का ब्लड शुगर लेवल नहीं हो रहा नियंत्रित, जारी है उतार-चढ़ाव
सालों से चल रही थी आरा मिल
पुलिस के अनुसार यह आरा मिल नावाडीह थाना क्षेत्र के पोटसो निवासी पटेल महतो उर्फ महेश महतो की है. पुलिस ने बताया कि डुमरी प्रखंड में वन विभाग की ओर से किसी भी आरा मिल को लाइसेंस नहीं दी गई है. इसके बावजूद प्रखंड में कई आरा मिल अवैध तरीके से संचालित हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से प्रखंड के जंगली इलाकों में अवैध आरा मिल के संचालन करने वालों में हड़कंप मच गया है. छापामारी अभियान में फॉरेस्ट ऑफिसर कामख्या नारायण, वनरक्षी सुमित चौधरी, सूर्यकांत, अमर विश्वकर्मा, राहुल जयसवाल, अनु सोरेन, रोहित कुमार पानोरी, जय प्रकाश महतो और डुमरी थाना प्रभारी दिनेश रजक शामिल थे.