
Ranchi : अड़की थाने की पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों के नाम दानिश आलम, मोहम्मद इमरोज़ और घूरेन हेरेंज हैं. अड़की थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि अज्ञात अपराधी जले हुए ट्रक को चोरी करने की नीयत से गैस कटर से काट रहे हैं. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद एक टीम का गठन किया गया और गठित टीम ने छापेमारी कर तीनों अभियुक्तों को रंगे हाथ पकड़ लिया और ट्रक को काटने में प्रयुक्त सभी सामानों को जब्त कर लिया. पुलिस ने 1 घरेलू गैस सिलेंडर, एक बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर, एक गैस कटर, तीन मोबाइल फोन और ट्रक का जला हुआ सामान बरामद किया है. इस छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद इकबाल हुसैन समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – बजट पूर्व वित्त मंत्री को चैंबर प्रतिनिधियों ने दिया सुझाव, कहा- बिजनेस सेंटर स्थापित हो