
Chatra: जिले में अवैध कोयला तस्करी पर नकेल कसने को लेकर चतरा पुलिस सख्त नजर आ रही है. जिले के एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने स्पेशल ड्राइव चलाया. इसके तहत राजपुर थाना क्षेत्र के बड़ा बेंगोकला गांव के जल मीनार के पास से एक हाईवा व राम अवतार दांगी के घर से एक हाईवा अवैध कोयला जब्त किया गया. वहीं बारा टांड़ गांव के राजेंद्र भुईयां के घर से भी दो हाईवा अवैध कोयला का खेप जब्त किया गया. अभियान के दौरान हालांकि कोयला तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे. फरार कोयला तस्करी के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. वहीं इस पुलिसिया कार्रवाई से जिले के कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें: कोडरमा में दो अलग – अलग सड़क हादसों में एक की मौत, एक अन्य महिला घायल