
Ranchi: रांची के बेड़ो प्रखंड स्थित केनाभिट्ठा गांव में डायन बिसाही और मॉब लिंचिंग को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बेड़ो पुलिस ने ग्रामीणों को डायन बिसाही और मॉब लिंचिंग के संदर्भ में जागरूक किया. कहा कि जागरूकता और शिक्षा की कमी के कारण लोग डायन बिसाही में विश्वास करते हैं, जो बिल्कुल ही गलत है.
Slide content
Slide content
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अगर उनके समक्ष इस तरह की कोई समस्या आती है, तो वे प्रशासन को बताएं. कानून को अपने हाथों में ना लें. थाना प्रभारी ने बताया कि बेड़ो प्रखंड के 17 पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को अंधविश्वास से दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर लोग बीमार पड़ते हैं तो इलाज कराएं. ओझा-गुणी के चक्कर में न पड़ें.