
Jamshedpur : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के ट्यूब डिवीजन गेट के पास मेंस पार्लर चलाने वाली कोमल कौर की हत्या के मामले की पुलिस तेजी से आगे बढ़ रही है. इस बीच पुलिस की निगाहें कोमल के नजदीकियों पर टिकी है. उसके किन-किन लोगों से नजदीकी संबंध थे उसका पता लगाते हुए पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है. फिलहाल इस मामले में तीन उन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जिनसे कोमल के नजदीकी संबंध रह चुके हैं. उसमे कोमल का पूर्व प्रेमी भी बताया जाता है. इसके अलावा पुलिस कोमल के तीन सहेलियों से भी पूछताछ कर रही है, जो पार्लर में काम भी करती थी. पुलिस उनसे पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पार्लर में अन्य किन लोगों का आना-जाना था और उसके किससे कैसे संबंध थे. हालांकि जिन लोगों से पूछताछ चल रही है फिलहाल उन लोगों के खिलाफ पुलिस को किसी तरह का साक्ष्य नहीं मिल पाया है. इस लिहाज से पुलिस अभी तक कोमल हत्याकांड में किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. पुलिस मामले की आगे जांच में जुटी हुई है. मालूम हो कि सोमवार की दोपहर करीब एक बजे कोमल का शव उसके पार्लर में ही पाया गया था. शव की स्थिति देख उसकी गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जतायी जा रही है. उसके कपड़े-कपड़े भी इधर-उधर थे. पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है. उसके बाद ही घटना के खुलासे की उम्मीद जतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ें-सोनारी में सौतेले पिता ने 10 साल की बेटी के साथ किया दुष्कर्म, रिश्ते हुए शर्मशार