
Bokaro: बेरमो प्रखंड के धमधरवा गांव के कुंबा टुंगरी व सिरगिट नाला के समीप सोमवार तड़के पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. बताया जा रहा है कि मिथिलेश दस्ता व पुलिस की संयुक्त टीम के बीच यह मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से करीब 500 राउंड फायरिंग हुई है, हालांकि इस मुठभेड़ में किसी तरह की जान माल की छति की सूचना नहीं मिली है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मिथिलेश दस्ता अपने दस्ते के साथ धमधरवा गांव के आसपास स्थित जंगल में मौजूद है. इसके बाद पुलिस सोमवार की रात करीब नौ बजे मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही नक्सली की तरफ फायरिंग शुरू हो गयी. इसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाला और दोनों तरफ से तबाड़तोड़ 500 राउंड फायरिंग हुई. हालांकि, रात को जंगल का फायदा उठाते हुए नक्सली फरार हो गये.
चलाया जा रहा है सर्च अभियान
पुलिस की ओर से इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सर्च अभियान में सीआरपीएफ एवं सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के साथ ही डॉग स्क्वॉयड भी शामिल हैं।