
Chatra: इटखोरी थाना पुलिस ने नितेश अपहरण कांड का खुलासा कर दिया है. थाना प्रभारी निरंजन मिश्रा ने बताया कि करनी गांव निवासी बेजंती के 16 वर्षीय पुत्र नितेश का अपहरण 10 लाख रुपये की फिरौती को लेकर की गया था. उन्होंने बताया कि कांड का मुख्य आरोपी चतरा के पकरिया गांव निवासी सनोज भुइयां उर्फ मनोज भुइयां है. जिसे इटखोरी पुलिस ने गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया है. इस कांड के उदभेदन में सब इंपेक्टर विकास कुमार पासवान , एएसआई खुश्बू रानी ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी चतरा के पकरिया से की गयी है. इस कांड में संलिप्त पांच अभियुक्तों ने 10 अगस्त 2019 में करनी गांव के नितेश कुमार दांगी का अपहरण कर उसके परिजनों से दस लाख रुपये की मांग की थी.
इसे भी पढ़ें- BE ALERT (पार्ट थ्री) : एटीएम का इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो ठगे जाएंगे
अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया 16 वर्षीय नितेश को
पुलिस ने अपहरण किये गये 16 वर्षीय नितेश कुमार को मुक्त करवाकर चार अभियुक्तों में से आकाश वर्मा, पंकज कुमार ,राजू कुमार दांगी, व मंटू कुमार को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा दिया था. उस कांड के मुख्य व फरार अभियुक्त सनोज भुइयां को भी गिरफ्तार कर चतरा जेल भेजा गया है. इस में बेजंती ने स्थानीय थाना में अपरहरण का केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने 16 वर्षीय युवक को मुक्त करा लिया है.
इसे भी पढ़ें- Shimoga Dynamite Blast: घर की दिवारों में आई दरार, अबतक 15 शव बरामद