
Giridih: कोयला तस्करों के खिलाफ गिरिडीह की बेंगाबाद थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह कार्रवाई की. कार्रवाई बेंगाबाद थाना क्षेत्र के नईटांड, खुरचुट्टा, पारडीह और बघरा में हुई.
बघरा में जहां साइकिल लोड कोयला जब्त किया गया, वहीं दूसरे इलाकों में बैलगाड़ियों और साइकिलों को तोड़ने के बाद करीब 12 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ तस्कर जहां फरार होने में सफल रहे, वहीं दूसरी तरफ कुछ धंधेबाजों के पुलिस गिरफ्त में आने की बात कही जा रही है.
इस दौरान बेंगाबाद थाना पुलिस गिरफ्त में आए धंधेबाजों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजने की प्रकिया में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार जिन इलाकों में पुलिस ने अहले सुबह छापेमारी की, उन इलाकों में ही धंधेबाज बैलगाड़ी और बाइक और साइकिल से कोयला डंप करते है और इन इलाकों से डंप किए गए कोयले के स्टॉक को धंधेबाजों का सिडिकेंट सीमावर्ती इलाकों से बिहार के जमुई भेजते हैं.
इसे भी पढ़ें : ईडी ने झारखंड इस्पात की 20 लाख की संपत्ति अटैच की