
Ranchi: राजधानी रांची की पुलिस गांजा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. आज रांची पुलिस की चेकिंग के दौरान पुलिस ने गांजे की एक बड़ी खेप को जब्त की है. पुलिस ने 18 चक्का ट्रक से गांजा को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. ड्राइवर खुद ट्रक का मालिक है.

ड्राइवर ओडिशा से गांजा लेकर बिहार के अरवल जिले ले जा रहा था. इसी दौरान पुलिस की चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा गया है. हालांकि पुलिस इस मामले पर ज्यादा कुछ कहने से बच रही है. कांके थाने की पुलिस ने बताया कि मामले की फिलहाल जांच जारी है और गिरफ्तार ड्राइवर और खलासी से इस मामले की जानकारी ली जा रही है.
इसे भी पढ़ें – JSCA ने गढ़वा क्रिकेट संघ पर लगायी रोक, पंकज चौधरी और संजय सिंह के गतिविधियों की होगी जांच