
Jamshedpur : जमशेदपुर की बिरसानगर पुलिस ने पिस्तौल की नोक पर लूट करने वाले दो आरोपियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने अपराधी विकास गोप और सुमित मिश्रा के गिरफ्तार किया है. पुलिस ने विकास के घर से छापेमारी कर हथियार और चार जिंदा गोली के अलावा लूटा हुआ सामान भी बरामद कर लिया है. पुलिस आज मामले का खुलासा करेगी. मिली जानकारी के अनुसार बिरसानगर के सोन मंडप के पास अपराधियों ने जी लोहार नामक व्यक्ति से पिस्तौल की नोक पर लूट कर ली थी. पीड़ित ने विकास की पहचान कर ली थी. इसके बाद पुलिस ने विकास के घर पर दबिश दी और उसके घर से हथियार समेत अन्य सामान बरामद कर लिए. बता दे कि दोनो आरोपी कई बार जेल जा चुके है. विकास भी हाल ही में गोलमुरी थाना से जेल जा चुका है. वह कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर बहार आया था.