
Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र नवादा एवं चिंगीदा के जंगलों से पुलिस ने अफीम ले जा रहे दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों में टेबो थाना क्षेत्र निवासी पांडा बोदरा और कराईकेला थाना क्षेत्र निवासी ऐसी बिरसा शामिल है. दोनो के पास से कुल दो किलो अफीम बरामद किया गया है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि सीआरपीएफ 60 बटालियन के डेल्टा कंपनी हेसडीह के सहायक समादेष्टा गिरीश कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा था. अभियान के दौरान कराईकेला थाना अन्तर्गत ग्राम नवादा एवं चिंगीदा के बीच बाइक से आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया .उक्त संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से करीब दो किलो लासा ( अफीम ) जप्त किया गया. उसके निशानदेही पर एक अन्य व्यक्ति को पकड़ा गया. छापामारी दल में सहायक समादेष्टा गिरीश कुमार , टेबो थाना के एसआई संजीव कुमार के अलावा सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान शामिल थे.
