
Ranchi : राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में 11 जनवरी की देर रात को राजेंद्र उरांव के पिकअप वैन की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी. इस घटना की जानकारी राजेंद्र उरांव ने 12 जनवरी को अरगोड़ा थाना को दी. शिकायत मिलने के बाद अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने इस घटना में संलिप्त दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चोरों के नाम संजीव कुमार और मुकेश कुमार सिंह हैं. दोनों आरोपी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं.

इसे भी पढ़ें : लायंस क्लब ने मास्क और खिचड़ी का किया वितरण
अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि 11 जनवरी की देर रात को पिकअप वैन jh01 सीजी 3757 को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया औऱ फरार हो गये. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि इलाके में चोरी की घटना न घटे इसके लिए पुलिस चौकस है और दिन-रात पेट्रोलिंग की जा रही है. हालांकि कुछ शरारती तत्व हैं जो चोरी-छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि पुलिस उनके खिलाफ सख्त कदम उठा रही है.
इसे भी पढ़ें : बार कांउसिल ने तीन जिलों के नोटरी पब्लिक को किया शो कॉउज, गलत तरीके से करते थे एफिडेविट जारी
Slide content
Slide content