
Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो इलाके में घर में घुसकर सिलेंडर और समान की चोरी करने वाला चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसके पास से चोरी किया गया सिलेंडर और एक चोरी का मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी गुरुद्वारा रोड निवासी बादल कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इस संबंध में विरेन टुडू के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. विरेन ने पुलिस को बताया कि 18 मई की रात को उसके घर से गैस सिलेंडर और मोबाइल की चोरी कर ली गई थी. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और बादल को गिरफ्तार कर लिया.
इधर पुलिस ने ऑटो के टायर चोरी करने के आरोपी दाईगुटू धोबी लाइन निवासी राहुल यादव उर्फ पांडे को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने राहुल की निशानदेही पर चोरी का चार टायर भी बरामद किया है. इस मामले में ऑटो मालिक कौलेश्वर राय ने मानगो थाना में लिखित शिकायत की थी. शिकायत में कौलेश्वर ने बताया था कि 18 मई को उसने अपने घर के बाहर ऑटो खड़ी की थी. सुबह उठने पर पाया कि उसके ऑटो के दो टायर चोरी कर लिए गए हैं.



ये भी पढ़ें- पुतला दहन, मुंडन और ब्रह्मण भोज, आगे क्या, ये है Kolhan University का हाईवोल्टेज ड्रामा


