
Motihari : जिले में एक हतप्रभ कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवती द्वारा दारोगा पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही प्राथमिकी में दारोगा के पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों का भी नाम दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: अब किसानों के लिए Call Centre की तैयारी में जुटा कृषि विभाग
जानकारी के अनुसार घोड़ासहन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दारोगा के पिता को एक शादी समारोह से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपित दारोगा भागने में सफल रहा. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दारोगा सन्नी कुमार जहानाबाद जिला के घोषी थाना में पोस्टेड है. वह 2018 बैच का दारोगा बताया जा रहा है. दारोगा पर आरोप है कि उसने घोड़ासहन थाना निवासी दारोगा सन्नी कुमार पर पड़ोस की एक लड़की ने शादी का झांसा देकर 14 वर्षों तक यौन शोषण किया.
युवती के अनुसार लंबे समय तक उसके साथ रिलेशनशिप में थी. उसके बाद सन्नी की नौकरी हो गयी. नौकरी के बाद भी वह शारीरिक शोषण करता रहा. उस दौरान दो बार वह प्रेग्नेंट भी हुई. उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरन गर्भपात भी कराया गया. वहीं बाद में उसने दूसरी लड़की से शादी कर ली. घोड़ासहन थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी दारोगा फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- मुसाबनी : सूरदा माइंस दो सालों से है बंद, बाकी काम को भी ग्रामीणों ने रोका