
Patna : पटना पुलिस ने एक शराबी डॉक्टर को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. डॉक्टर आईजीआईएमएस में पदस्थापित है. डॉक्टर का नाम भरत भूषण है और वह पेट के विशेषज्ञ हैं. गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने खोजा इमली के पास इन्हें नशे में धुत गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, एक व्यक्ति नशे में हंगामा कर रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने डॉक्टर को भीड़ से छुड़ाकर उसकी जांच करवायी. इसमें इस बात की पुष्टि हुई कि डॉक्टर ने शराब का सेवन किया है. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. अब जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : घर में घुस कर मांगी रंगदारी,अंडा गिरोह ने की मारपीट