
Ranchi: राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में छिनतई करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम आमिर है. गिरफ्तार आरोपी आमिर सिरमटोली चौक के पास एक युवती से चेन छीनने का प्रयास कर रहा था लेकिन युवती शोर-शराबा करने लगी तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. आरोपी आमिर जब तक भागता तब तक पुलिस उसे पकड़कर पूछताछ करने लगी. पूछताछ के क्रम में आरोपी आमिर ने अपना गुनाह को कबूल कर लिया. चुटिया थाने की पुलिस ने बताया कि यह पेशेवर अपराधी है और यह आरोपी पहले भी छिनतई के आरोप में जेल जा चुका है. चुटिया थाने की पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है और छिनतई के सरगना के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – राज्यपाल रमेश बैस 3 दिसंबर को धनबाद में अग्नि प्रभावित एरिया का दौरा कर कोयला उत्पादन देखेंगे