
Hazaribag: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गणेशी टांड़ निवासी महावीर उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महावीर उरांव पर हत्या करने का प्रयास करने का आरोप है. इस संबंध में पदमा के सरैया गांव निवासी संतोष पासवान ने मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 223/19 दर्ज कराया गया था.
इस संबंध में थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि संतोष पासवान के बेटे राकेश कुमार को जमकर मारपीट की गयी. मारपीट में उसे मरा हुआ समझकर झाड़ी में फेंक कर महावीर उरांव फरार हो गया था.
लेकिन राकेश कुमार मरा नहीं था, सिर्फ अधमरा पड़ा हुआ था. राकेश के पिता संतोष पासवान ने लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. आरोपी का कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा भेजा जाएगा.

