
Ranchi: राजधानी रांची के पंडरा थाना क्षेत्र के इटकी बस स्टैंड के पास मटका खेल रहे दस लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पंडरा पुलिस को सूचना मिली थी कि इटकी बस स्टैंड के पास मटका खेला जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने खेल रहे लोगों के पास से एक लाख रुपये बरामद किये हैं. पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है और मटका खेलाने वाले सरगना के बारे में जानकारी हासिल कर रही है.
इसे भी पढ़ें:मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को Bombay HC से बड़ा झटका


पंडरा थाना प्रभाती पृथ्वी सेन ने कहा है कि इस इलाके में कई दिनों से मटका खेला जा रहा था और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपना निशाना बनाया जा रहा था.




पंडरा थाना प्रभारी ने बताया कि वैसे लोग जो बाहर से पैसा कमा कर अपने घर जाते हैं तो वैसे लोगों को टारगेट कर मटका का खेल खेलाया जाता है और जमा पूंजी सब मटका के सहारे ये लोग हासिल कर लेते हैं.
पंडरा थाना प्रभारी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी के सहारे सरगना के पास पहुंचने की कोशिश की जा रही है. खबर लिखे जाने तक सभी आरोपियों का वेरिफिकेशन किया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें:BIG NEWS : MS Dhoni और आनंद महिंद्रा दिखायेंगे NCC की मजबूती और उन्नति की राह