
Nalanda : जिले में चार अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. राजगीर अनुमंडलीय क्षेत्र से अलग-अलग थानों की पुलिस ने लूट, चोरी और छिनतई जैसे मामलों में फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने टीम गठित कर गिरियक, कतरीसराय और राजगीर के पहाड़ पर इन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों ने यूपी के पर्यटकों से लूटपाट की थी. इसी सिलसिले में अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम को गठित किया था. अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है.
यूपी के पर्यटकों से लूटपाट के मामले में पुलिस कई दिनों से इन अपराधियों को खोजबीन कर रही थी. वहीं इस संबंध में डीएसपी राजगीर प्रदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि राजगीर अनुमंडलीय क्षेत्र के अंतर्गत कई थानों की पुलिस ने लूट, चोरी और छिनतई के मामलों में फरार चल रहे अपराधियों की तलाश में जुटी थी.


वहीं जिले के एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठन किया गया. उसके बाद गिरियक, कतरीसराय और राजगीर के पहाड़ पर इन लुटेरों को दबोचा गया है.




इसे भी पढ़ें:जाप अध्यक्ष पप्पू यादव के खिलाफ पटना में केस दर्ज, सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप