
Ranchi : राजधानी रांची में जुआ और मटका का खेल चरम पर है. लोअर बाजार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मटका खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. यह खेल लोअर बाज़ार थाना क्षेत्र के कलाल टोली, मेनरोड में खेला जा रहा था.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद असलम, मोहम्मद राज, मोहम्मद इब्राहिम, सोहैल खान और राजेंद्र शर्मा हैं. ये सभी लोअर बाज़ार थाना क्षेत्र के ही रहनेवाले हैं. लोअर बाज़ार थाना प्रभारी ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो रही थी.
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जुआ और मटका के खिलाफ हमलोग भी अभियान चला रहे हैं. पुलिस ने ताश और मोबाइल जब्त किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने और भी कई लोगों को गिरफ्तार करने की संभावना जतायी है.


इसे भी पढ़ें : पारा मेडिकल छात्रों को YBN UNIVERSITY ने दी फर्जी डिग्री, कल्याण विभाग ने भेजा था पढ़ने



