
Lohardaga: लोहरदगा पुलिस ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. रांची,लोहरदगा, गुमला सहित कई जिलों में लूट, लेवी, आगजनी, अपहरण की घटनाओं को अंजाम देने वाले उग्रवादी संगठन इंडियन आर्मी टाइगर ग्रुप के आठ अपराधियों को भंडरा पुलिस ने पकड़ा है.
मिली गुप्त सूचना के आधार पर लोहरदगा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ अपराधियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार हुए ये सभी अपराधी लूट,अपहरण,हत्या सहित कई अन्य मामलों में शामिल रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंःपलामू: 70 घंटों बाद मजदूरों का शव पहुंचा गांव, परिजनों की चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 29 मई की शाम को इंडियन आर्मी टाइगर ग्रुप के सभी आठ अपराधी भंडरा के नौडीहा चौक पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में योजना बना रहे है.
जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाते हुए आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिनमें कुलदीप लोहरा, परमेश्वर ठाकुर, संजय कच्छप, बनारसी भगत, रितेश उरांव, अजय ठाकुर,लक्ष्मण उरांव और प्रताप तिग्गा शामिल है.
लूट,हत्या,अपहरण के कई मामले हैं दर्ज
उग्रवादी संगठन इंडियन आर्मी टाइगर ग्रुप के गिरफ्तार हुए आठ अपराधियों पर अलग-अलग थानो में लूट, लेवी, अपहरण, हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं. इनके पास से पुलिस को दो देसी कट्टा, सात मोबाइल, छह जिंदा कारतूस सहित बीयर की बोतल मिली है.
इसे भी पढ़ेंःडीजीपी की पत्नी ने ली जमीन तो खुल गया टीओपी और ट्रैफिक पोस्ट, हो रहा पुलिस के नाम व साइन बोर्ड का इस्तेमाल