
Ranchi : रांची के हरमू रोड के किशोरगंज इलाके में 4 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन का काफिला रोकने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रॉकी गोप है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने अबतक 36 लोगों की गिरफ्तारी की है.
इसे भी पढ़ें-मायावती ने तोड़ी चुप्पी, कर डाला बड़ा एलान! अब किस रास्ते पर चलेगा हाथी, जानिए
बता दें कि सूफिया की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने किशोरगंज में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले को रोकने की कोशिश की थी. काफिले को एस्कॉर्ट कर रहे यातायात गोंदा थाना के थानेदार इंस्पेक्टर नवल किशोर को मार कर जख्मी कर दिया था.
