
Jamshedpur : 65 लाख रुपये के धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है. इस मामले के आरोपी मोहम्मद समीर और बंटू को गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात छापेमारी कर माहुलबेड़ा के मोहम्मद नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद समीर पर मुसाबनी थाना में लगभग एक वर्ष पूर्व जनवरी में धोखाधड़ी का मामला दर्द कराया गया था. जिस पर 65 लाख रुपये के धोखाधड़ी का आरोप है. पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी. बीती रात कार्रवाई कर इसे गिरफ्तार किया गया है. इस पर धारा 406/420 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर इसके द्वारा किसी और के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की गयी है, तो वह पुलिस को सूचना दें. पुलिस कार्यवाई करेगी. इधर, मोहम्मद समीर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- चक्रधरपुर : जिला लोकपाल व बंदगांव प्रखंड के सहयोग से मेट को मिला प्रशिक्षण