
- आरोपियों के पास से 14 लाख रुपये कैश बरामद
Deoghar : पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के आरोप में सारठ थाना क्षेत्र से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी सारठ थाना के पिंडारी और कक्षा गांव से हुई है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से 14 लाख 31 हजार 500 रुपये कैश बरामद हुए हैं.
इसके अलावा आरोपियों के पास से 22 मोबाइल, 35 सिम कार्ड, एक चेकबुक, पांच बाइक और दो चारपहिया वाहन भी बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में इलताफ अंसारी, जोहार अंसारी, तूफान अंसारी, अफरीदी शेख, सद्दाम शेख, जुनैद अंसारी, सुफियान अंसारी, अफजल अंसारी, कुदरत अंसारी और हमीदुल हसन शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- दो बच्चों की मां प्रेमी संग भागी, पति बोला- प्रेमी के साथ ही रहे, मैं मां बनकर कर लूंगा बच्चों की परवरिश