
Giridih : पुलिस के खिलाफ अनशन पर बैठे कुंजलाल साव को जब गिरिडीह के बगोदर थाना की पुलिस तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं उठा पाई तो उसे कोरोना संक्रमित कर उठाने का पुलिस ने प्रयास किया. इसके लिए फर्जी कोरोना रिपोर्ट बनाने का आरोप स्वास्थ विभाग और पुलिस पर लगा है. ये मामला गहरा गया है.
क्योंकि जिले के डुमरी और बगोदर के स्वास्थ केन्द्र में स्वास्थ कर्मियों ने उसका मेडिकल चेकअप के साथ सैंपल क्लेकनशन किया. तो शनिवार को ही डुमरी रेफरल अस्पताल ने उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मिली.
जबकि बगोदर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ने कुंजलाल साव को पॉजिटिव होने की रिपोर्ट दी.
इसे भी पढ़ें:BIG NEWS : विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ी, ट्वीट कर दी जानकारी


बताया जाता है कि पिछले साल मई में पीड़ित कुंजलाल साव ने किसी मामले में बगोदर थाना में ऑनलाइन एफआईआर कराया था. लेकिन थाने में केस दर्ज नहीं किया गया. और पिछले कई महीनों से केस नंबर के लिए परेशान पीड़ित कुंजलाल साव को एफआईआर नंबर नहीं मिला.




तो परेशान हो कर इस साल छह जनवरी से पीड़ित ने बगोदर में अनशन करने का निर्णय लिया. इस दौरान बगोदर थाना पुलिस ने उसे कई बार वहां से हटाने का प्रयास किया. अब पुलिस पर ये आरोप लगा है.
इसे भी पढ़ें:पंचायत चुनावः दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार की मंशा पर उठाये सवाल, कहा- कोरोना तो है बहाना