
Gopalganaj: गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत हो गयी है, जबकि एक और व्यक्ति शराब पीने से बीमार है जिसकी खोज की जा रही है. बताया जा रहा है कि उसका निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. मृतकों के शवों को गोपालगंज सदर अस्पताल में लाया गया है.
घटना विजयीपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव का है. मृतकों में 45 वर्षीय बुधवा और 50 वर्षीय कर्मा शामिल हैं. दोनों मृतक झारखंड के गुमला जिला के रहने वाले थे.
इसे भी पढ़ें : पांच वर्षों से बेड पर पड़े 80 वर्षीय नेत्रहीन पर पोस्ते की खेती की प्राथमिकी दर्ज
मृतक के परिजनों के मुताबिक विजयीपुर के मझवलिया में नरसिंह साह के ईंट चिमनी पर दोनों काम करते थे और वहीं पर उन्होंने कल रात चुलाई देसी शराब पी रखी थी. आज सुबह उनके पेट में दर्द हुआ.
भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से गोपालगंज सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया था, लेकिन रास्ते मे उनकी मौत हो गयी. हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
मामले की जांच पड़ताल में पुलिस-प्रशासन लगा हुआ है. मौत जहरीली शराब पीने से हुई है या कोई और कारण है, यह पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. मौके पर नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार और कई पुलिस अधिकारी पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें :आजाद भारत में पहली बार महिला को दी जायेगी फांसी, सात परिजनों को कुल्हाड़ी से काट डाला था