
CHAKRADHARPUR : चक्रधरपुर शहर में अतिक्रमित भूमि पर एक बार फिर बुलडोजर चलेगा. इसके लिए पोड़ाहाट अनुमंडल प्रशासन ने मन बना लिया है. सोमवार को प्रशासन की ओर से अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. बता दें कि पोड़ाहाट अनुमंडल प्रशासन ने इसके लिए शहर में अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया था जो रविवार को पूरा हो गया. प्रशासन ने कहा कि अगर दुकानदार अपने स्तर से नहीं हटते हैं तो बलपूर्वक हटा दिया जाएगा और उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा. प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान का अल्टीमेटम देने के बाद से दुकानदारों में दहशत उत्पन्न हो गया और अपने-अपने दुकानों को स्वेच्छा से खुद से खाली करके सामान हटा रहे हैं. पहले चरण में अतिक्रमण हटाओ अभियान एनएच 75 ई रांची चाईबासा मुख्य मार्ग के दोनों तरफ मारवाड़ी स्कूल असंतलिया से लेकर पोटका तक चलेगा इसके बाद गुदरी बाजार, बाटा रोड, पुराना रांची रोड, आदि शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा. अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर पोड़ाहाट एसडीओ सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रीना हांसदा ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा. पोड़ाहाट अनुमंडल प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान का बुलडोजर सिर्फ गरीबों पर ही चलेगा या अमीरों के बिल्डिंग पर इस बात को लेकर रविवार को दिनभर चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जाता है कि जिस तरह गरीब रोजी रोटी कमाने के लिए अतिक्रमण कर दुकान चलाते हैं उसी तरह बड़े-बड़े रईस लोगों ने भी अवैध रूप से बिल्डिंग खड़ा कर रखा है जिस कारण से लोगों में इस बात को लेकर काफी चर्चा है.