
Patna : बिहार में दवाओं का भी अवैध कारोबार हो रहा है. इसी का परिणाम है राजधानी के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बीएम दास रोड स्थित अंजू निकेतन बॉयज हॉस्टल से मेडिकल किट बरामद की गयी है. यहां एचआइवी किट के साथ सर्जिकल गाउन भी जब्त किये गये हैं, जो पीएमसीएच के बताये जा रहे हैं. इसकी पुष्टि बिहार औषधि विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार ने की है.
वहीं हॉस्टल मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने शराब की सूचना पर रेड किया था. हांलाकि यहां पीएमसीएच की दवाओं की भरमार थी.
इसे भी पढ़ें:देश के लिए अभिशाप बन गयी है मोदी सरकार, आर्थिक मंदी, महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान : राजेश ठाकुर