
New delhi: नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं. जानकारी के अनुसार असम में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पीएम बंगाल पहुंचेंगे. वहां वे आर्टिस्ट कैंप के द्वारा आयोजित नेता जी सुभाष चंद्र बोस पर हो रहे इंटरनेशनल सेमिनार को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद नरेंद्र मोदी विक्टोरिया मेमोरियल पहुंचकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को लेकर आयोजित एक स्थाई प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी पत्रों को संग्रहित कर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन करेंगे और उनकी स्मृति में सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया करेंगे. इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.
असम और बंगाल में इसी साल होने हैं विधानसभा चुनाव
प्रधानमंत्री का यह दौरा आगामी चुनाव को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. बता दें कि इसी साल असम और बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी असम में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए पूरा जोर लगा देगी. वहीं दूसरी और बंगाल में टीएमसी को सत्ता से बाहर कर पहली बार सरकार बनाने के लिए भाजपा एड़ी चोटी जोर लगा रही है. उम्मीद की जा सकती है कि सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी टीएमसी और ममता दीदी को आड़े हाथों ले.
इसे भी पढ़ें- लालू को आज भेजा जा सकता है दिल्ली, तेजस्वी बोले- डॉक्टर लेंगे अंतिम फैसला