
Hazaribagh: देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र भाई मोदी आज पांचवी बार हजारीबाग आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे शहर को सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने पांच आईएएस अधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस जवान को तैनात किया है. हजारीबाग में लगभग 01 घंटे के कार्यक्रम में पीएम मोदी 11 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करके हजारीबाग सहित समस्त झारखंड को बड़ी सौगात देंगे .
ये है पीएम का पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री कार्यालय से तय समय के कार्यक्रम के मुताबिक पीएम बरौनी से हेलीकॉप्टर से 2:10 बजे हजारीबाग पहुंचेंगे. 2:30 से 3:30 बजे तक हजारीबाग स्थित गांधी मैदान में सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. 3:40 बजे हजारीबाग से रांची के लिए रवाना हो जायेंगे.

पीएम के साथ कौन लोग होंगे मंच पर


पीएम के साथ कार्यक्रम के दौरान मंच पर विशेष रूप से महामहिम राज्यपाल माननीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री माननीय श्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी, माननीय श्री सुदर्शन भगत, माननीय श्री जयंत सिंहा, राज्य सरकार के मंत्री माननीय श्री सीपी सिंह, माननीय श्री चंद्र प्रकाश चौधरी, माननीय श्री रामचंद्र चंद्रवंशी, माननीय श्री अमर कुमार बाउरी, माननीय श्री रणधीर सिंह, सांसद माननीय श्री रविंद्र कुमार राय, माननीय श्री रविंद्र कुमार पांडेय, माननीय श्री सुनील कुमार सिंह और सदर विधायक माननीय श्री मनीष जायसवाल उपस्थित रहेंगे .
पीएम इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
- हजारीबाग, दुमका एवं पलामू मेडिकल कॉलेज भवन.
- .महिला अभियंत्रण महाविद्यालय, गोला (रामगढ़).
- हजारीबाग एवं रामगढ़ जिलों में ग्रामीण पाइप लाइन जलापूर्ति योजना.
- .नमामि गंगे परियोजना के तहत साहेबगंज सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं मधुसूदन घाट.
पीएम इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
- हजारीबाग, दुमका, पलामू एवं जमशेदपुर में 500 शैय्या वाले अस्पताल.
- .हजारीबाग शहरी पाइपलाइन जलापूर्ति योजना.
- .हजारीबाग एवं रामगढ़ जिले के वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना
- आदिम जनजाति टोलों के पाइप लाइन जलापूर्ति योजना से पूर्ण 2718 सोलर आधारित लघु जलापूर्ति योजना.
- .जनजाति अध्ययन केंद्र, आचार्य विनोबा भावे विश्वविद्यालय.
- .विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं का सुदृढ़ीकरण एवं लाइनिंग कार्य.
इन योजनाओं का करेंगे शुभारंभ
- .ई-नाम के अंतर्गत पंजीकृत्त किसानों को मोबाइल फोन उपलब्ध कराने के लिए डीबीटी योजना.
- .सरकारी स्कूल के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए गिफ्ट मिल्क योजन.