
New Delhi : आज से विजय चौक और इंडिया गेट को जोड़नेवाली सड़क, राजपथ का नाम बदल जाएगा. करीब 3 किमी लंबा राजपथ को ‘कर्तव्य पथ’ नाम दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का भी अनावरण होगा. इसकी ऊंचाई 28 फीट और वजन 65 मिट्रिक टन है. इसे ग्रेनाइट पर उकेरा गया है. ग्रेनाइट पत्थर से बनी ये मूर्ति देश के सबसे बड़े मोनोलिथ (यानी एक ही पत्थर को तराश कर बनाई गई प्रतिमा) में से एक होगी. इससे पहले इंडिया गेट पर नेताजी का होलोग्राम लगाया गया था. पीएम मोदी आज सेंट्रल विस्टा के एक हिस्से को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

Delhi | A signboard showing the way to ‘Kartavya Path’ has been placed at Man Singh Road
PM Narendra Modi will inaugurate ‘Kartavya Path’ and unveil the statue of Netaji Subhash Chandra Bose at India Gate in Delhi today. pic.twitter.com/rA5izS3pph
— ANI (@ANI) September 8, 2022
केन्द्र सरकार ने कोरोना काल के बीच में लगभग 20,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी. इसके तहत नए संसद भवन के अलावा राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक जाने वाली तीन किलोमीटर लंबी सड़क पर देश की नई राजधानी का निर्माण होना है. इसमें केन्द्र सरकार का नया सचिवालय, मंत्रालयों के दफ्तर और कई सरकारी आवास बनाए जाने हैं. इसी प्रोजेक्ट के पहले चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘राजपथ’ के बदले स्वरूप ‘कर्तव्यपथ’ का उद्घाटन करने जा रहे हैं.
राजपथ अतीत से वर्तमान तक
आजादी से पहले राजपथ को किंग्स वे और जनपथ को क्वींस वे के नाम से जाना जाता था. स्वतंत्रता मिलने के बाद क्वींस वे का नाम बदलकर जनपथ कर दिया गया था. जबकि किंग्स वे राजपथ के नाम से जाना जाने लगा. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के बाद अब इसका नाम‘कर्तव्य पथ कर दिया गया है. केंद्र सरकार का मानना है कि राजपथ से राजा के विचार की झलक मिलती है, जो शासितों पर शासन करता है. जबकि लोकतांत्रिक भारत में जनता सर्वोच्च. नाम में बदलाव जन प्रभुत्व और उसके सशक्तिकरण का एक उदाहरण है.
इसे भी पढ़ें: NEWS WING की खबर पर मुहर : निर्वाचन आयोग ने सरकार से पूछा-आखिर डीसी पद पर कैसे बने हुए हैं भजंत्री