
New Delhi: लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय जवानों के बलिदान पर पीएम मोदी का बयान आया है. उन्होंने चीन को स्पष्ट भाषा में चेताया है कि उकसाये जाने पर जवाब जरूर दिया जायेगा.
मोदी का यह बयान कोरोना वायरस पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में आया. बैठक में उन्होंने सबसे पहले लद्दाख में भारत-चीन विवाद पर बात की. उन्होंने जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत वैसे शांति चाहता है लेकिन किसी के उकसाने पर उचित जवाब देना जानता है.
मोदी ने कहा- मैं शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जवानों और उनके परिवार को भरोसा दिलाता हूं कि देश आपके साथ है, स्थिति कुछ भी हो देश आपके साथ है.


मोदी ने आगे कहा कि भारत अपने स्वाभिमान और हर एक इंच जमीन की रक्षा करेगा.


बलिदान व्य़र्थ नहीं जायेगा
पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ कहा कि भारत शांतिपूर्ण देश है. इतिहास भी इस बात का गवाह है कि हमने विश्व में शांति फैलायी. पड़ोसियों के साथ दोस्ताना तरीके से काम किया.
मतभेद हुए भी को कोशिश की है कि विवाद न हो. हम कभी किसी को भी उकसाते नहीं हैं लेकिन अपने देश की अखंडता के साथ समझौता भी नहीं करते.
मोदी ने आगे कहा कि देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा. भारत की अखडता, संप्रभुता की रक्षा करने से हमें कोई रोक नहीं सकता.
किसी को भ्रम या संदेह नहीं होना चाहिए कि भारत शांति चाहता है लेकिन उकसाने पर उचित जवाब देने में सक्षम है.
मारते-मारते मरे हैं हमारे वीर सैनिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में शहीद हुए वीर जवानों को याद करते हुए कहा कि देश को गर्व है कि हमारे सैनिक मारते-मारते मरे हैं.
मोदी ने अपनी बात खत्म करके शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन भी रखवाया.
कोरोना पर 15 राज्यों से बात
बुधवरा को जिन 15 राज्यों से पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर बात की उसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात जैसे राज्य शामिल हैं. ये वे राज्य या केंद्र शासित प्रदेश हैं जिनमें कोरोना के मामले यहां लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
कोरोना वायरस पर बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन की बैठक बुलायी थी. इसमें पहले दिन की चर्चा मंगलवार को हुई थी. इसमें 21 राज्यों के मुखियाओं से बात की गयी थी. ये वे 21 राज्य थे जिनमों कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है.