
New Delhi : पीएम नरेंद्र मोदी ने सीडीएस विपिन रावत को याद करते हुए कहा कि देश दुख में है लेकिन रुकेगा नहीं, थमेगा नहीं. उन्होंने कहा कि सीडीएस विपन रावत जहां भी होंगे देश को प्रगति करते हुए देखेंगे. उन्होंने कहा कि हम और अधिक मेहनत करके देश को ताकतवार और समृद्धशाली बनायेंगे.
इसे भी पढ़ें:होटवार जेल में बंद नक्सली नेता प्रशांत बोस को दो दिनों की रिमांड पर लेगी सीआईडी
सरयू कैनाल नेशनल प्रोजेक्ट का उद्घाटन


पीएम मोदी ने यूपी के बलरामपुर में सरयू कैनाल नेशनल प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. वहां उपस्थित हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुख में है, लेकिन दर्द सहते हुए भी हम न अपनी गति रोकते हैं औऱ न ही प्रगति.




इसे भी पढ़ें:GOOD NEWS : आप भी ले सकते हैं फ्री में बिजली, जानें कैसे लें सकते हैं सरकार से सब्सिडी
उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा बढ़ाने का काम, बॉर्डर इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम, देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान, तीनों सेनाओं में तालमेल सुदृढ़ करने का अभियान, ऐसे अनेक काम तेजी से आगे बढ़ते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि हम भारतीय मिलकर और मेहनत करेंगे, देश के भीतर और देश के बाहर बैठी हर चुनौती का मुकाबला करेंगे. भारत को और शक्तिशाली और समृद्ध बनायेंगे.
इसे भी पढ़ें:छात्रों ने शिक्षक के सिर पर रख दिया डस्टबिन, VIDEO वायरल हुआ तो शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश