
Ranchi : पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के सहयोगी निवेश से आज से गुरुवार तक रांची पुलिस पूछताछ करेगी. बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में बंद पीएलएफआइ उग्रवादी निवेश कुमार और शुभम को पुलिस ने तीन दिनों के रिमांड पर लिया है. रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने सीजेएम की अदालत में तीन दिन का रिमांड मांगा था जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. अदालत की स्वीकृति के बाद सोमवार की शाम पीएलएफआइ सुप्रीमो के खासमखास निवेश कुमार और शुभम को जेल से धुर्वा थाना लाया गया, जहां पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ में पीएलएफआइ के लेवी के पैसे व हथियार के साथ हथियार तस्करों से लिंकअप खंगाली जाएगी.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ेंःJharkhand Corona Update: 2499 नए केस मिल, 6 मौत, 4266 ने दी कोरोना को मात
इधर, छह जनवरी को धुर्वा थाना क्षेत्र के आम बगान से गिरफ्तार पीएलएफआइ के तीन सहयोगियों अमीरचंद कुमार, आर्या कुमार और नौ जनवरी को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर से गिरफ्तार निवेश कुमार के भाई प्रवीण कुमार और पिता सुभाष पासवान को भी पुलिस रिमांड पर लेगी. केस के आइओ एसआइ कृष्णा कुमार ने सीजेएम की अदालत में आवेदन देकर सात दिनों की रिमांड मांगी है. दूसरी रिमांड आवेदन पर अभी सुनवाई नहीं हो सकी है.