
Jamshedpur : सुंदरनगर के पुरीहासा पंचायत सचिवालय में गांधी जयंती पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया. पंचायती राज विभाग के निर्देश पर गांधी जयंती पर सबकी योजना सबका विकास के तहत उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी परमेश्वर भगत की मौजूदगी में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार सभी को योजना की पूरी जानकारी दी. मौके पर पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, उप-मुखिया, वार्ड सदस्य आदि मौजूद थे. उप विकास आयुक्त ने कहा कि गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पंचायत सचिवालय प्रांगण में पर्यावरण बचाओ के तहत पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर पंचायत सचिव वनमाली मंडल, पंचायत समिति माया हांसदा, मुखिया राहुल बास्के, उप-मुखिया, वार्ड मेंबर उषा शर्मा, कार्तिक महतो, नीशा टुडू, भाजपा नेता अनमोल वर्मा पप्पू, विमला बोदरा, सीता किस्कू, फुलमनी कर्मकार, सुमी मार्डी, सूरज हेंब्रम आदि ग्रामीण मौजूद थे.


इसे भी पढ़ें-आलू कारोबारी से हुई 35 हजार की लूट, 5 बदमाशों को मिले थे 5-5 हजार

