
Jamshedpur : मौसम का मिजाज तो पिछले पांच दिनों से बदला हुआ है, लेकिन शुक्रवार को हुई बारिश के बाद कनकनी और बढ़ गयी है. ऐसे में लोग अलाव को अपना सहारा बना रहे हैं. हर कोई अपने तरीके से ठंड से बचने का उपाय कर रहा है. काम-काजी लोगों की तो मजबूरी है घर से निकलना और दफ्तर जाना, लेकिन घर पर रहने वाले लोगों के लिए पल-पल काटना दूभर हो रहा है. अलाव के पास ही उनका सारा दिन बीत रहा है.
ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा परेशानी
ठंड को लेकर जहां एक ओर शहर के लोग परेशान हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को और ज्यादा ही परेशानी हो रही है. शहर के मुकाबले गांव का पारा ज्यादा गिरा हुआ है.


जन-जीवन किया अस्त-व्यस्त




एक तो ठंड और दूसरी ओर से बारिश ने लोगों का जन-जीवन प्रभावित कर रखा है. शुक्रवार की बात करें तो शहर में काफी कम लोग ही अपने घरों से बाहर निकले. सड़कों पर भी आम दिनों की अपेक्षा कम लोग ही नजर आये. चेकिंग अभियान में पुलिस वाले भी नदारद रहे.
ठप पड़ा है कृषि कार्य
गांवों में कृषि कार्य ठप पड़ा हुआ है. खलिहान का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है. बारिश के कारण किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. उन्हें काफी नुकसान हो रहा है.