
Patamda : पटमदा में बुद्धिजीवी मंच की ओर से गुरूवार को बेलटांड़ निवासी विधवा कल्याणी प्रमाणिक को मकर संक्रांति के पूर्व 2800 रुपये की आर्थिक मदद दी गयी. मंच के अध्यक्ष गोपाल कुमार ने बताया कि 4 माह पूर्व कल्याणी प्रमाणिक सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी थी. घटना में बायें पैर की हड्डी टूट गयी थी. वह अपनी बेटी व नाती के साथ रहती है और वर्तमान में उनके पास आर्थिक संकट होने के कारण मकर संक्रांति का त्योहार मनाने के लिए कोई उपाय नहीं था. उनकी बेटी भी बीमार चल रही है. इसकी सूचना मिलने पर मंच की ओर से उन्हें मदद की गयी. वह फिलहाल चल पाने में भी असमर्थ हैं.
मंच के ये थे मौजूद
इस मौके पर मुख्य रूप से मंच के अध्यक्ष गोपाल कुमार, सचिव कल्याण कुमार गोराई, कोषाध्यक्ष विजय कुमार मंडल, सलाहकार मंडली के सदस्य जगदीश प्रसाद मंडल, ईशान चंद्र गोप, अजय कुमार, मिहिर कुमार प्रमाणिक, उज्ज्वल कांति दास, प्रदीप पैड़ा, तापस हालदार, शिशुपाल सिंह सरदार, देवनाथ दास आदि मौजूद थे.


इसे भी पढ़ें- स्कूलों में बच्चों का 15 जनवरी तक शत-प्रतिशत टीकाकरण नहीं हुआ, तो रुकेगा वेतन



