
Jamshedpur : टाटा-रांची हाइवे पर सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी के समीप पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस दुर्घटना में वैन पर सवार छह महिला मजदूर घायल हो गयी. उनमें सीमा सिंह, सरोला सिंह, उषा सिंह, सरस्वती, मंजुला सिंह और आशा शामिल बतायी जा रही है. सभी चांडिल के फदलुगोड़ा की रहने
वाली हैं. घायलों में शामिल दो महिला मजदूर की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. इसमें एक महिला का पैर कट गया है. दुर्घटना तब घटी जब सभी चांडिल के रामगढ़ से एक क्रशर मशीन में काम कर पिकअप वैन से वापस घर लौट रही थी. उसी दौरान दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के दौरान पिकअप वैन अनियंत्रित होकर जा पलटी. फिलहाल घायलों का एमजीएम अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- प्रताड़ना की शिकायत करने पर पति दे रहा जान से मारने की धमकी


