
Ranchi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से आइआइटी, एनआइटी और ट्रिपल आइटी में दाखिले को लेकर सोमवार को जेईई एडवांस 2019 की परीक्षा ली गयी. राजधानी रांची समेत देश के सभी प्रमुख शहरों में यह परीक्षा दो पालियों में ली गयी. इस परीक्षा में जेईई मेंस के सफल 2.24 लाख बच्चों ने परीक्षा दी. पहली पाली में सुबह नौ बजे से 12 बजे तक भौतिकी और रसायनशास्त्र की परीक्षा ली गयी. दूसरी पाली दो बजे से पांच बजे हुई. कंप्यूटर आधारित परीक्षा में भौतिकी विषय के सवाल काफी उलझानेवाले थे. बच्चों का कहना था कि 11वीं और 12वीं के भौतिकी के पेपर से अधिकतर सवाल पूछे गये. वहीं रसायनशास्त्र और गणित के विषय भी कंसेप्चुअल न होकर काफी कठिन पूछे गये थे.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने पर अड़े राहुल गांधी! सीनियर नेताओं से कहा, ढूंढ़ लीजिए कोई ओर
केमिस्ट्री के सवाल आसान
फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित में से केमिस्ट्री के पेपर अधिक आसान थे. फिजिक्स में बच्चों को अवधारणा के आधार पर सवाल का उत्तर देना था. वस्तुनिष्ठ (मल्टीपल च्वाईस) परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. इस बार आइआइटी रूड़की की तरफ से जेईई एडवांस 2019 के सवाल सेट किये गये थे. इसमें सफल होनेवाले बच्चों का दाखिला देश के प्रीमियम इंजीनियरिंग कालेजों में लिया जायेगा. इससे पहले एनटीए की तरफ से जनवरी और अप्रैल माह में जेईई एडवांस में क्वालिफाई करने के लिए दो चरणों में जेईई मेंस की परीक्षा ली गयी थी. जेईई मेंस की परीक्षा में सात लाख से अधिक बच्चों ने परीक्षा दी थी. तीन मई से नौ मई तक जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये गये थे.
इसे भी पढ़ें – SAIL में निकली 142 मैनेजमेंट ट्रेनी पदों की भर्ती, 14 जून तक आवेदन