
New Delhi : अगर आपका ब्लड ग्रुप बी और एबी है तो आप पर कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे अधिक है. यह खुलासा कांउसलिंग फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के एक सर्वे में सामने आया है. इस सर्वे में एक और जो चौंकानेवाली बात सामने आयी है उसके मुताबिक सिगरेट पीनेवालों और शाकाहारी लोगों पर भी कोरोना का खतरा कम है.
सिगरेट पीनेवालों पर कोरोना का खतरा कम है, यह बेहद हैरान करने वाली बात है क्योंकि स्मोकिंग से सबसे ज्यादा नुकसान फेफड़ों को ही होता है, लेकिन यहां स्मोकिंग कोरोना से फेफड़ों को बचा रही है. यह सर्वे देशभर के 10 हजार 427 लोगों पर किया गया. सर्वे के मुताबिक O ब्लड ग्रुप वालों को कोरोना के संक्रमण का खतरा कम है, जबकि बी और एबी ग्रुप वालों को ज्यादा खतरा है.
कांउसलिंग फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च यानी सीएसआईआर ने यह सर्वे इनमें वो लोग शामिल थे, जो देशभर की सीएसआईआर की अलग-अलग प्रयोगशालाओं में काम करते हैं.