
Jamshedpur : विश्व दिव्यांगता दिवस के मौके पर शहर के दिव्यांग बच्चे एवं लोगों के द्वारा एक रैली निकाली गई जहाँ सभी जिला मुख्यालय पहूंचकर जिले के उपायुक्त से मुलाक़ात किये. इस दौरान जिले की उपायुक्त ने दिव्यांगजनो से मुलाक़ात कर उनकी बातों सुनी. इस रैली में हर तरह के दिव्यांग बच्चे और लोग शामिल थे. शनिवार को जिला प्रशाशन के द्वारा रविन्द्र भवन सभागार मे एक शिविर का आयोजन दिव्यांग जनों के लिए किया जायेगा, जहाँ उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. साथ ही वैसे दिव्यांग जो 18 वर्ष की आयु को पूर्ण कर चुके है उनका वोटर लिस्ट मे नाम जोड़ा जायेगा साथ ही जिनका वोटर कार्ड बन चूका है उनका आधार लिंक भी किया जायेगा. जिले की उपायुक्त ने कहा की इन दिव्यांगो मे साधारण व्यक्ति से ज्यादा क्षमता है जरुरत है उन्हें आगे बढ़ाने की और इसी दिशा मे जिला प्रशाशन कार्य कर रही है.
