
Ranchi: राज्य में कोरोना संक्रमण के चार पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. राज्य के कई जिलों में अभी भी तबलीगी जमात से आये लोगों के छिपे होने की संभावना है.
ऐसे लोगों की पुलिस प्रशासन तलाश कर रही है. मालूम हो कि हाल के दिनों में राज्य के अलग-अलग जिलों से सैकड़ो ऐसे लोगों को पुलिस ने क्वॉरेंटाइन किया है जो तबलीगी जमात से आये थे.
इसे भी पढ़ें- बस चुपचाप आंसू बहाते हैं, हम सिर्फ खड़े होते हैं, बस मृत्यु का समय नोट करते हैं


28 दिनों का क्वॉरेंटाइन में रखे गये संदिग्ध




जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने चीन, नेपाल, इटली, मलेशिया, इंडोनेशिया आदि देशों से झारखंड लौटे 1,977 लोगों को 28 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा है. लगातार इनकी मॉनिटरिंग की जा रही है. हालांकि इनमें से 394 लोगों का 28 दिनों का क्वॉरेंटाइन पीरियड खत्म हो गया है.
इसे भी पढ़ें- 14 अप्रैल के बाद भी #LockDown खत्म होने के आसार कम
सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी पुलिस
झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना वायरस का दूसरी और झारखंड की चौथी मरीज मिली है. हिंदपीढ़ी में कोरोना वायरस की दूसरी मरीज मिलने के बाद राज्य की पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से रेस हो गयी है.
इसके बाबजूद भी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. सब्जी और जरूरी सामान खरीदने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. इसे देखते हुए पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें- भारत को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से मिली चेतावानी उसके अहंकार का ही परिचायक है