
Patna: नेपाल में भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव का प्रोग्राम तय समय पर ना होने पर लोग आक्रोशित हो गए. और जमकर बवाल काटा. इस दौरान लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और जिस वाहन में भोजपुरी स्टार संग कलाकार आए थे उसमें आग लगा दी गई. नेपाल के सुनसरी जिले के बुर्ज ताल में बुर्ज महोत्सव के अंतिम दिन (मंगलवार) को खेसारीलाल का कार्यक्रम रखा गया था. खेसारीलाल यादव भी नेपाल में ही थे. लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल के कारण स्थानीय प्रशासन ने कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद खेसारीलाल यादव को विराटनगर के एसियतिका होटल में ही रोक दिया गया और उन्हें कार्यक्रम स्थल नहीं जाने दिया गया.
इसे भी पढ़ें : सपा को झटका: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा व साढ़ू प्रमोद भाजपा में शामिल, दिल्ली में ली सदस्यता
वहीं खेसारीलाल यादव का कार्यक्रम होने की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी. लेकिन जब आयोजकों ने अंतिम समय में कार्यक्रम रद्द करने की घोषणा की तो वहां मौजूद भीड़ उग्र हो गयी और लोगों ने जमकर हंगामा और आगजनी किया.
इसे भी पढ़ें : आखिर क्यों एयर इंडिया ने रद्द कर दी अमेरिका की उड़ानें, पढ़ें पूरी खबर