
Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के रानीकुदर में मोबाइल छिनकर भाग रहे तीन बाइक सवार बदमाशों को स्थानीय लोगों ने ही घेरकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद कदमा पुलिस को सौंप दिया. घटना के संबंध में पुलिस ने बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रामनगर के रहने वाले मीठू पात्रो के बयान पर एक मामला दर्ज किया है.
बिष्टूपुर के रहने वाले हैं सभी बदमाश
पुलिस ने बिष्टूपुर मेडिकल बस्ती के रहने वाले राज मुखी उर्फ गिरेंद्र मुखी, कृष्णा मुखी और अमन मुखी उर्फ कला नगीना को गिरफ्तार किया है. तीनों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि इस धंधे में कई माह से लिप्त हैं. पुलिस तीनों का आपराधिक इतिहास की जानकारी लेने का प्रयास कर रही है. पुलिस को लग रहा है कि तीनों की निशानदेही पर उनके अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.


इसे भी पढ़ें- सिदगोड़ा में गुमटी का ताला तोड़कर चोरी करते रंगेहाथ दबोचा



