
New Delhi : अगर आप भी रसोई गैस सिलिंडर की बढ़ती कीमत (LPG Gas Price) और घटती हुई सब्सिडी से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है. अगर आप बढ़ी हुई कीमतों से कुछ राहत चाहते हैं, तो आप गैस सिलिंडर बुकिंग पर कैशबैक पा सकते हैं. आइये जानते हैं कि गैस सिलिंडर की बुकिंग पर कैशबैक पाने का तरीका.
Slide content
Slide content
Paytm LPG Cylinder Cashback Offer
Paytm डिजिटल पेमेंट्स प्लैटफॉर्म पर LPG Booking Cashback Offer मौजूद है. ऐप के होमपेज पर यह ऑफर आपको नजर आयेगा. इसके मुताबिक, घरेलू 3 रसोई गैस सिलिंडर की बुकिंग (Domestic Cooking Gas Cylinder) पर 3000 रुपये तक का कैशबैक पाने का आपके पास मौका है. इस ऑफर का फायदा HP, Indane और BharatGas तीनों ही कंपनियों के ग्राहक उठा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : कृषि कानूनों की वापसीः रार अभी खत्म नहीं, संसद सत्र में घमासान के आसार
ऐसे बुक करें सिलेंडर
- अपने फोन में पेटीएम ऐप को खोलें
- पेटीएम के होमपेज पर ‘रीचार्ज एंड बिल पेमेंट्स’ लिखा दिखेगा
- इस सेक्शन में Book Gas Cylinder पर टैप करें
- यहां गैस प्रोवाइडर चुनकर कंज्यूमर नंबर और डीलर कोड, LPG ID या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें
- इसके बाद Proceed बटन दबाकर पेमेंट पूरी कर सकते हैं और कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : भागलपुर के एडीजी -11 को पटना हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस
ये हैं नियम और शर्तें
पेटीएम एलपीजी बुकिंग कैशबैक स्कीम में कुछ नियम और शर्तें भी हैं. अगर आप पहली बार Paytm के जरिये गैस बुक करा रहे हैं, तो ही आपको यह फायदा मिलेगा. हर महीने तीन गैस सिलिंडर बुक करने पर पहली बुकिंग पर 900 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. यह सिर्फ तीन महीने के लिए मिलेगा और यह 10 रुपये से 1000 रुपये तक का हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : BIG NEWS : एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन फंसे सेक्सटिंग स्कैंडल में, छोड़नी पड़ी कप्तानी
Pay Later की सुविधा भी उपलब्ध
इसके साथ ही यूजर्स Paytm का Pay Later फीचर इस्तेमाल कर बुकिंग की पेमेंट अगले महीने भी कर सकते हैं. इसके साथ ही हर यूजर को बुकिंग पर निश्चित इनाम और 5000 तक के कैशबैक प्वाइंट्स भी मिलेंगे. इन प्वाइंट्स को टॉप ब्रांड्स की बेहतरीन डील्स और गिफ्ट वाउचर्स के लिए भुना सकते हैं. इसके साथ ही, आप अपने गैस सिलिंडर बुकिंग को ट्रैक भी कर सकते हैं और आपके पास रीफिलिंग का रिमाइंडर भी आयेगा.
इसे भी पढ़ें : बैकफुट पर प्रधानमंत्री और उनकी सरकार : गीता कोड़ा